रायपुर। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने विशेष सत्र की आहुत फाइल को वापस लौटा दी। बीते सोमवार को सरकार ने २७ से २८ अक्टूबर के बीच सत्र बुलाने की फाइल राजभवन भेजी थी। राजभवन ने प्रस्ताव में सत्र बुलाने के जानकारी नहीं देने का हवाला दिया। वहीं राजभवन ने सरकार से पूछा कि ५८ दिन पहले विस का मानसून सत्र आहूत किया गया था। है। राजस्थान में भी वहीं के राज्यपाल सत्र की फाइल लौटा चुके हैं।
विशेष सत्र की फाइल राज्यपाल ने लौटाया वापस, पूछा- अचानक ऐसी कौन सी परिस्थिति आ गई कि विशेष सत्र बुलाया जा रहा
