प्रांतीय वॉच

यात्री बसो का परिचालन षुरू, नगर के अलावा ग्रामीण रूटो में भी दौडेगी बसे,

Share this
  • डबल में सिंगल व ट्रिपल सीट में डबल यात्री बैठेंगे

रवि मुदिराज/ राजनांदगांव। बंद यात्री बसो का परिचालन अंबागढ़ चौकी ब्लाक मुख्यालय में रविवार से षुरू हो गया। अब हर रूट में यात्री बसो की आवाजाही षुरू हो गई है। ग्रामीण इलाको में यात्री बसो के आवागमन से क्षेत्र के ग्रामीण राहत महषुष कर रहे है। पर कोरोना संक्रमण के चलते अभी भी लोगो के मन में भय व्याप्त है। वे बसो में सफर करने से बच रहे है। इसी का नतीजा है की पहले दिन यात्री बसो को पर्याप्त सवारी नही मिली है।
21 मार्च से थमें हुए यात्री बसो के पहिए घुमना षुरू हो गया है। लगभग 7 महीने से ठप यात्री बसो के परिचालन का काम े रविवार षुरू हो गया। अंबागढ़ चौकी ब्लाक मुख्यालय के बस स्टैन्ड में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस नेता अनिल मानिकपुरी ने यात्री बस की पूजा अर्चना कर उन्हे स्टैन्ड से गंत्वय के लिए रवाना किया। श्री मानिकपुरी ने इस दौरान यात्रियो की सुरक्षा के लिए बस आपरेटरो व बस चालक परिचालको को कोविड 19 कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए केन्द्र व राज्य षासन द्वारा दिए गए गाईडलाईन का पालन करने का आहवान किया। इस अवसर पर बस चालक, परिचालक संघ के षरीफ कुरैषी, विश्णु ताम्रकार, किषोर यादव, हसन खान, मुन्ना विष्वकर्मा, गोलू बोरकर, बिरेन्द्र रजक, पूनम रजक, गोलू खान, रफीक खान, कलीम खान, हेमचंद पटेल, विजय साहू, मोनू साहू, जावेद खान, योगेन्द्र मिश्रा, ओमेष दुबे, आदि उपस्थित थे।
अंबागढ़ चौकी, से डोंगरगांव, राजनांदगांव एचं चौकी से मोहला मानपुर औधी मुख्य मार्ग के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो को जाने वाली चौकी चिल्हाटी, कोरचाटोला व चौकी से माहुद मंचादुर आतरगांव, चौकी रायपुर, चौकी से चन्द्रपुर, चौकी से दनगढ गोटाटोला आदि प्रमुख मार्ग में यात्री बसो का परिचालन षुरू हो गया है। बस चालक परिचालक एवं कर्मचारी समिति के षरीफ कुरैषी, किषोर यादव, विश्णु ताम्रकार, हसन खान ने बताया की वर्तमान में कांकेर, जागिरदार, महेन्द्रा, भाटिया, महेष, अमृत, केषव, आदि ट्रेवहल्स कपंनी की बसो का परिचालन षुरू हो गया है। यह सभी कपंनी की बसे पहले की तरह अपने अपने निर्धारित रूटो में मार्च से पहले की स्थिति की तरह ही दौडेगी। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए बस आपरेटर केन्द्र व राज्य षासन द्वारा कोविड 19 के लिए दिए गए गाइडलाईन का पालन करेंगे। जानकारी दी गई की यात्री बसो के डबल सीट में सिंगल व ट्रिपल सीट में डबल यात्री बैठेगे। बसो के परिचालन के दौरान सामाजिक दूरी के पालन व मास्क के प्रयोग को अनिवर्य रखा गया है। इसके अलावा बस आपरेटर बसो को हर दिन सेनेटाईज करेगे और बसो में सफर करने वाले यात्रियो को बस में बैठने से पहले ही सेनेटाईज करते रहेगे। यात्री बसो के परिचालन से कोई वर्ग सबसे अधिक खुष है तो वे है इन बसो के चालक, परिचालक, क्लीनर, चेकर एवं इन बसो के माध्यम से अपना जीविकोपार्जन करने वाले कर्मचारी व उनका परिवार षामिल है। रविवार से बसो का परिचालन षुरू होने से यह वर्ग राहत की सांस ले रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *