प्रांतीय वॉच

जिला पंचायत सीईओ ने किया बड़ेराजपुर ब्लॉक का दौरा

Share this

जिला पंचायत सीईओ ने किया बड़ेराजपुर ब्लॉक का दौरा


बारिश में भीगते हुए किया गौठानों का निरीक्षण

कोंडागांव:- जिला पंचायत सीईओ डी.एन. कश्यप इन दिनों लगातार जिले भर का दौरा कर रहे हैं तथा चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा ले रहे हैं, इसी तारतम्य में जिला पंचायत सीईओ डी.एन. कश्यप आज भी जिले की विभिन्न ब्लॉकों के दौरे पर थे, जहां बारिश होने के बाद भी उनके द्वारा लगातार गौठानों में चल रहे कार्यों का जायजा लिया गया।

इस दौरान उनके द्वारा सर्वप्रथम मानिकपुर के गौठान, मुर्गी शेड, एनडीएएफ का निरीक्षण किया तथा महिला समूह से गोबर के बारे में जानकारी लेने के पश्चात जल्द ही वर्मी कम्पोस्ट निर्माण शुरू करने हेतु निर्देश दिए। इसके पश्चात बड़ेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मचली के गौठान का दौरा किया, तथा वहां मुर्गी, बकरी, सुकर, पालन के लिए परियोजना तैयार करने के लिए तकनीकी सहायक को निर्देश दिए गए। इसके उपरांत लीहागांव पहुंच गौठान का दौरा किया जिनमें उन्होंने मनरेगा के कार्यों के अलावा स्वसहायता समूह के महिलाओं को उनकी मांग के आधार पर शेड निर्माण कार्य करवाने का आवश्वासन दिया। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ अशोक ठाकुर, एसडीओ, एपीओ, सब इंजीनियर, तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक, सरपंच, सचिव, सहित समस्त विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *