रायपुर: छत्तीसगढ़ वासियों को बिते दो दिनों से ठंड से राहत मिली है, लेकिन एक दिन बाद उन्हें फिर से कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है, तो चलिए जानते हैं कि आपके जिले में आज का मौसम कैसा रहेगा।
मौसम विभाग (IMD) की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण नमी बढ़ गई है। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ के मौसम में अगले तीन दिन उतार-चढ़ाव आने की संभावना है। पिछले दिनों जहां लोगों को ठंड से राहत मिल रही थी, तो वहीं अब उन्हें 16 जनवरी के बाद से एक बार फिर कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में शीतलहर की चेतावनी
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के सुरजपुर, बलरामपुर,जशपुर, सरगुजा, कोरिया और मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धुंध छाए रहने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही लोगों को कड़ाके की ठंड का भी सामना करना पड़ेगा।
बात करें अगर छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे की तो बलरामपुर, रामानुजगंज और सरगुजा सबसे ठंडा रहा। यहां का तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बस्तर और दंतेवाड़ा में भी रात का पारा तेजी से गिरा है। इसके अलावा अभी मध्य छत्तीसगढ़ वासियों को ठंड से राहत मिल रही है। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में ठंड-कोहरा और शितलहर का कहर देखने को मिला था।
मध्यप्रदेश और बिहार में बारिश के आसार
अगर बात करें अन्य राज्यों की तो मध्यप्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, हिमालय क्षेत्र में 16 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसके कारण मध्यप्रदेश में 3 से 4 दिन बाद बारिश हो सकती है। बिहार में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है। यहां भी 17 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है, जिसके कारण बारिश के आसार है।

