Sena Diwas: 78वें #सेनादिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय सेना के शूरवीर जवानों, पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं और उनके परिवारों को प्रेरणादायक एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की सुरक्षा, सम्मान और संप्रभुता के लिए भारतीय सैनिक जिस निष्ठा, साहस और त्याग के साथ डटे रहते हैं,
उस पर हर भारतीय को गर्व है; प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय सेना ने अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और व्यावसायिक दक्षता से राष्ट्र सेवा के उच्चतम मानक स्थापित किए हैं, चाहे वह सीमाओं की रक्षा हो, प्राकृतिक आपदाओं में राहत-बचाव कार्य हो,

आंतरिक सुरक्षा की चुनौती हो या संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन, हर परिस्थिति में सेना ने अद्वितीय समर्पण का परिचय दिया है; उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सहित विभिन्न अभियानों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सेना आज विश्व की सबसे सम्मानित सेनाओं में अपनी विशिष्ट पहचान रखती है;
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि बीते वर्षों में सेना और सुरक्षा बलों को अधिक सक्षम और आधुनिक बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं, जिनमें अत्याधुनिक हथियार, तकनीकी उपकरण, प्रशिक्षण सुविधाओं का विस्तार और ‘मेक इन इंडिया’ के तहत स्वदेशी रक्षा प्रणालियों को बढ़ावा देना शामिल है;
उन्होंने विश्वास जताया कि जवानों का शौर्य और पराक्रम आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा और एक सशक्त, आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के निर्माण में भारतीय सेना की भूमिका हमेशा निर्णायक बनी रहेगी; अंत में प्रधानमंत्री ने मां भारती की सेवा में सर्वस्व अर्पित करने वाले वीर शहीदों, वीर नारियों, पूर्व सैनिकों और सेवारत जवानों के साहस, त्याग और बलिदान को देशवासियों की ओर से नमन किया।

