रायपुर वॉच

Open School Exam 2026 : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की 10वीं–12वीं परीक्षा 2026 की समय-सारिणी जारी

Share this

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर ने हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) सर्टिफिकेट परीक्षा 2026 की समय-सारिणी घोषित कर दी है। परीक्षाएं मार्च से अप्रैल 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी। घोषित कार्यक्रम के अनुसार हायर सेकेंडरी परीक्षा 16 मार्च 2026 से शुरू होकर 8 अप्रैल 2026 तक चलेगी, जबकि हाईस्कूल परीक्षा 17 मार्च 2026 से प्रारंभ होकर 7 अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएगी। दोनों परीक्षाओं का समय सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक निर्धारित किया गया है

परीक्षार्थियों को सुबह 8.30 बजे तक परीक्षा कक्ष में प्रवेश करना अनिवार्य होगा। उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण 8.35 बजे तक किया जाएगा। प्रश्न पत्र 8.40 बजे वितरित किए जाएंगे और उत्तर लेखन का समय 8.45 बजे से 11.45 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थी अपनी विषयवार विस्तृत समय-सारिणी की जानकारी अपने नजदीकी अध्ययन केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा परीक्षा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है, जहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

ओपन स्कूल ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाएं निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी। परीक्षा अवधि के दौरान यदि शासन द्वारा कोई सार्वजनिक या स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तब भी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि या समय में बदलाव का अधिकार ओपन स्कूल के पास सुरक्षित रहेगा।

प्रायोगिक परीक्षाएं संबंधित केंद्राध्यक्षों द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार 8 अप्रैल 2026 तक अनिवार्य रूप से संपन्न कराई जाएंगी। प्रायोगिक परीक्षा की तिथि और समय की जानकारी सैद्धांतिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को दी जाएगी। हाईस्कूल की सैद्धांतिक परीक्षा के दौरान हायर सेकेंडरी की प्रायोगिक परीक्षा और हायर सेकेंडरी की सैद्धांतिक परीक्षा के दौरान हाईस्कूल की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जा सकती है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *