देश दुनिया वॉच

Press Club Elections 2026 : रायपुर प्रेस क्लब चुनाव मतदान जारी, क्लब के बाहर सियासी माहौल

Share this

रायपुर।  रायपुर प्रेस क्लब के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह से ही शुरू हो गई है। मतदान को लेकर पत्रकार सदस्यों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 10 बजे तक 100 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।

इस बार अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला काफी रोचक हो गया है। अध्यक्ष पद पर मोहन तिवारी, प्रशांत दुबे, प्रफुल्ल ठाकुर, अनिल पुसदकर और कृष्ण कुमार शर्मा मैदान में हैं। वहीं महासचिव पद के लिए संदीप शुक्ला, गौरव शर्मा, दानिश अनवर, पराग मिश्रा, महादेव तिवारी सहित अन्य प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

इसके अलावा उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों के लिए भी कई प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिससे चुनावी माहौल और भी दिलचस्प हो गया है।

मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। मतदान समाप्त होने के बाद मतपत्रों की गिनती की जाएगी और विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी। इस चुनाव में करीब 787 मतदाता नए पदाधिकारियों का चयन करेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *