अल्पसंख्यक समुदायों के विरुद्ध बढ़ती हिंसा, एकतरफ़ा प्रशासनिक कार्रवाई एवं न्याय की मांग को लेकर जन चेतना भारत (जेसीबी) पार्टी के द्वारा ज़िलाधिकारी को ज्ञापन
बिलासपुर
जन चेतना भारत (जेसीबी) पार्टी, ज़िला बिलासपुर (बिलासपुर संभाग) द्वारा आज , ज़िलाधिकारी (कलेक्टर) बिलासपुर को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा जायेगा। इस ज्ञापन के माध्यम से देश–विदेश में अल्पसंख्यक समुदायों के विरुद्ध हो रहे अन्याय, हिंसा एवं एकतरफ़ा प्रशासनिक कार्रवाइयों पर गहरी चिंता व्यक्त की गई है।
ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ लगातार बढ़ रही हिंसा और अपराधों की कड़े शब्दों में निंदा की गई तथा भारत सरकार से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप कर शांति, सुरक्षा एवं न्याय सुनिश्चित करने की मांग की गई है।
साथ ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय के 119 लोगों की सामूहिक गिरफ्तारी एवं बिना निष्पक्ष जांच के की गई एकतरफ़ा प्रशासनिक कार्रवाई को लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक अधिकारों के विरुद्ध बताया गया। पार्टी ने इस पूरे मामले में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं स्वतंत्र जांच की मांग की है।
ज्ञापन में बिहार राज्य में एक मुस्लिम महिला का हिजाब खींचे जाने की घटना का भी उल्लेख करते हुए इसे महिला गरिमा और धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बताया गया है। इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई तथा बिहार के मुख्यमंत्री से सार्वजनिक माफी की मांग की गई है।
इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ राज्य में ईसाई अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इन घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाने, दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई एवं अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है।
जेसीबी पार्टी द्वारा स्पष्ट किया जायेगा कि भारत का संविधान सभी नागरिकों को समानता, धार्मिक स्वतंत्रता और सम्मान के साथ जीवन जीने का अधिकार देता है, और किसी भी समुदाय के साथ भेदभाव या उत्पीड़न अस्वीकार्य है।
पार्टी ने इस ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मांग की है कि ज्ञापन में उठाए गए सभी बिंदुओं पर शीघ्र संज्ञान लेकर उचित एवं न्यायसंगत कार्रवाई की जाए, ताकि देश में सामाजिक सौहार्द, भाईचारा और शांति बनी रहे।
अतः आप सभी से विनम्र अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पार्टी का समर्थन करें एवं हमसब मिलकर मजबूत लोकतंत्र बनाने का संकल्प लें!
अलीम अंसारी,
ज़ोन प्रभारी (ज़ोन क्र.03) बिलासपुर
जन चेतना भारत (जेसीबी) पार्टी
ने बताया कि ज्ञापन देने हेतु स्वयं पार्टी सुप्रीमो जसबीर सिंह चावला शामिल होंगे।


