देश दुनिया वॉच

TRAI का बड़ा फैसला—अब अनजान नंबर से आने वाली कॉल पर दिखेगा कॉलर का नाम, स्पैम कॉल्स पर लगेगी लगाम

Share this

Curbing Spam Calls:  TRAI के आदेश के बाद स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कॉलर नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) सर्विस की शुरुआत हो चुकी है, जिसके तहत अब अनजान नंबर से आने वाली कॉल पर मोबाइल स्क्रीन पर उस व्यक्ति या संस्था का रजिस्टर्ड नाम दिखाई देगा,

जिसके नाम पर सिम जारी है, जिससे यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप्स पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और स्पैम व फ्रॉड कॉल्स से राहत मिलेगी; CNAP पूरी तरह टेलिकॉम कंपनियों के नेटवर्क डेटाबेस पर आधारित होगी, न कि किसी यूजर-बेस्ड डेटा पर, यानी जब कोई अनजान नंबर कॉल करेगा तो नंबर के साथ उसका रजिस्टर्ड नाम शो होगा,

जिससे फर्जी और नकली नंबरों की पहचान आसान हो जाएगी, खासतौर पर बैंक, टेलिकॉम, डिलीवरी या सरकारी कॉल्स के नाम साफ दिखने से फेक बैंकर्स और स्कैम कॉल्स पकड़े जा सकेंगे; TRAI आने वाले दिनों में SIM-Binding नियम भी लागू करने की तैयारी में है,

जिसके तहत अगर सिम कार्ड फोन से निकाला गया तो उससे जुड़े वॉट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे मैसेजिंग ऐप्स भी बंद हो जाएंगे, जिसका मकसद साइबर फ्रॉड, स्पैम कॉल्स और फर्जी मैसेज पर पूरी तरह लगाम लगाना है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *