*भीमा कोरे गांव विजय पर्व एवं भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फूले जयंती 03 जनवरी को मननीय राहुल नागपाल जी होंगे मुख्य वक्ता, दिल्ली*
बिलासपुर 
*प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी 03 जनवरी 2026 को संध्या 5.00 बजे भारत की प्रथम महिला शिक्षिका मातोश्री सावित्री बाई फूले जयंती व भीमा कोरेगांव विजय पर्व दिवस कार्यक्रम डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर प्रतिमा स्थल जी.डी.सी. कॉलेज बिलासपुर में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मानीयय राहुल नागपाल जी, (दिल्ली) राष्ट्रीय दलित चिंतक, प्रख्यात कवि रचना कार राष्ट्रीय पत्रकार दिल्ली होंगे।*

*भारतीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष राजेश हुमने ने जानकारी दी और बताया कि इस अवसर पर सूर्यवंशी समाज जूना बिलासपुर की महिलाओं के द्वारा रूढ़ीवादी विचारधारा पे आधारित शिक्षाप्रद नाटक का मंचन किया जाएगा। बुद्धवासी, तुकाराम नागदौने जी एवं श्री नरेन्द्र रामटेके जी के सम्मान में डॉ. आम्बेडकर रत्न सम्मान से खेल व शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावान बच्चों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित है। साथ ही भारतीय बौद्ध महासभा जिला शाखा बिलासपुर के कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया जाएगा। भारतीय बौद्ध महासभा महिला विंग बिलासपुर, भारतीय बौद्ध महासभा युथविंग बिलासपुर व भारतीय बौद्ध महासभा जिला शाखा बिलासपुर के समस्त कार्यकर्ता और पदाधिकारी कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए है।

सभी कार्यक्रम राष्ट्रीय एवं प्रांतीय प्रदाधिकारी, राष्ट्रीय सदस्य सारंग राव हुमने, प्रातीय सलाहकार महेश चन्द्रिकापुरे, प्रातीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रफुल गेडाम, प्रांतीय सदस्य सूर्यकान्त भालाधरे जी के देख रेख व निर्देशों के अनुसार आयोजित किये जाएंगे। क्रार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से सारंगराव हुमने, महेश चन्द्रिकापुरे, प्रफुल गेडाम राजेश हुमने, एस.आर. वाल्के, संतोष खोबरागढ़े, सुबोध रंगारी, मधुकर वासनीक सूर्यकान्त भालाधरे, कैलाश गजभीये, कल्पना सेंड़े सरिता कामड़े ललिता वाहने उषा वाहने, सरोज हुमने, सुजाता वाहने, चेतना तम्हाने श्वेता गेडाम, गीता उके, सीमा मेश्राम, अंजना बोरकर अनुराधा, बोरकर, लक्ष्मी वाहने हेमा रामटेके, शिल्पी भिमटे, प्रेरणा उके, अनिता भिमटे, रूपा मेश्राम, संस्कृति रामटेके, सत्यभामा नंदागौरी, नीता हुमने, उजाला चन्द्रिकापुरे, के द्वारा शहर के प्रत्येक वार्डों में घुम-घुम के प्रचास प्रसार किया जा रहा।।*
