*मनरेगा योजना में परिवर्तन कर ग्रामीणों का रोजगार छीन रही केंद्र सरकार – लक्ष्मीनाथ साहू*

बिलासपुर । भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलने व योजना के मूल ढांचे में परिवर्तन करने से कांग्रेस पार्टी पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है ! इसी तारतम्य में कांग्रेस की 141 वीं स्थापना दिवस के मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तिफरा द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और केंद्र की मोदी सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी करते हुए मनरेगा में किए गए परिवर्तन को वापस लेने की मांग की !
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर क्रियान्वित इस योजना का नाम बदला जाना राष्ट्रपिता का अपमान है ! मनरेगा योजना से ग्रामीणों को 100 दिवस का रोजगार प्राप्त होता था जिसका पूरा भुगतान केन्द्र सरकार करती थी किंतु मोदी सरकार ने योजना में परिवर्तन करते हुए चालीस प्रतिशत भुगतान राज्य सरकारों पे थोप दिया है जिससे राज्यों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा साथ ही योजना किन राज्यों में लागू किया जाएगा और कौन कौन से काम किए जा सकेंगे इसका अधिकार केवल केंद्र सरकार को है कुल मिलाकर केंद्र सरकार इस जनकल्याणकारी योजना को समाप्त करना चाहती है !
कांग्रेसियों ने तख्तियों के माध्यम से सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए भाजपा को केवल योजनाओं के नाम बदलने वाली सरकार बताया ! इस विरोध प्रदर्शन में तिफरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू, पार्षद पुष्पेंद्र साहू, मंडल अध्यक्ष अजय मनहरे, संत सर्वे, पवन साहू, राजेश साहू, महेश ठाकुर, राकेश यादव, सुनील पांडेय, रामायण रजक, रामकुमार मनहर, नागेश ध्रुव, बंटी सोनी, राजेश कोशले, शहजादा खान, सचिन भवानी, देवा साहू, विकास पाटकर, मुकेश साहू, अशद खान, संजय सिंघानी, हितेश लहरे, योगेन्द्र बंजारे, विनोद राजपूत, निपेन्द्र पटेल, महेन्द्र कश्यप, विशेषर विश्वकर्मा आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे !

