
निधन
हाजी मोहम्मद सलीम
निराला नगर निवासी हाजी मोहम्मद सलीम ( फ्रेंड्स टेलर) का 68 वर्ष की आयु में 15 दिसम्बर रात्रि 12 .5 बजे इंतकाल हो गया है।उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को बजे मरीमाई कब्रिस्तान में किया गया
वे मोहम्मद जावेद , मोहम्मद शाहनवाज व मोहम्मद कैश के पापा थे वे अपना भरा-पूरा परिवार को छोड़कर ईश्वर के श्रीचरणों में सम्मिलित हो गये ।
हाजी मोहम्मद सलीम के निधन पर
परिजनों, ईस्ट मित्रजनों , व्यापारियों ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

