रायपुर। रायपुर शहर के भाठागांव स्थित उर्मिला मेमोरियल सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने पेट, लीवर, आंत एवं पाचनतंत्र संबंधी रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समय पर उपचार सुनिश्चित करने के लिए दिसंबर माह में विशेष निशुल्क जांच शिविरों की शुरूआत की है। यह अभियान गैस्ट्रो एवं जनरल सर्जरी विभाग के विषेशज्ञ प्रो. डाॅ. विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में संचालित हो रहा है। डॉ. सिंह ने बताया कि बदलते जीवनशैली, तनाव और असंतुलित खान-पान के कारण गैस्ट्रो संबंधी रोग तेजी से बढ़ रहे हैं। लोगो को सीने में दर्द, भारीपन, खट्टे डकार, निगलने में कठिनाई और सीने में जलन जैसे लक्षणों को साधारण समझकर अनदेखा करना खतरनाक हो सकता है। उर्मिला हॉस्पिटल द्वारा 13 दिसंबर को निशुल्क ईको, 25 दिसंबर को फाइब्रोस्कैन, 27 दिसंबर को डायबिटिक फुट और 30 दिसंबर को एंडोस्कोपी जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। मैनेजिंग डायरेक्टर नम्रता सिंह ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य समय पर सही शिदान और विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध कराना है।
उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल में 13 दिसंबर से निशुल्क जांच शिविर

