देश दुनिया वॉच

 लिंगियाडीह बचाओ आंदोलन को विभिन्न संगठनों का समर्थन मिल रहा है। शिवसेना, कांग्रेस महिला, नागरिक सुरक्षा मंच द्वारा दिया गया समर्थन

Share this

लिंगियाडीह बचाओ आंदोलन को विभिन्न संगठनों का समर्थन मिल रहा है।
शिवसेना, कांग्रेस महिला, नागरिक सुरक्षा मंच द्वारा दिया गया समर्थन

बिलासपुर

जिला प्रशासन के द्वारा अपोलो अस्पताल चौक पर लिंगियाडीह में 130 परिवारों को नोटिस देने की तैयारी के बाद यहां की महिलाएं लगातार अनिश्चितकालीन शांतिपूर्वक धरना आंदोलन कर रही हैं। शिव सेना के महासचिव सुनील झा, भोलाराम साहू,सतीष पांडे, प्रभु वस्त्रकार द्वारिका वस्त्रकार, अनामिका अवस्थी, माधुरी शर्मा, परदेशी साहू, जमुना कश्यप
नागरिक सुरक्षा मंच के अमित तिवारी,
एवं महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सीमा ghreetesh , किरण तिवारी, शशिकला, उतरा डडसेना जी ने महा धरना को समर्थन दिया

समर्थन देते हुए कहा है कि जब लिंगियाडीह में पूर्व से ही तोड़फोड़ की कार्रवाई हो चुकी है 173 घर और मकान तोड़कर सड़क चौड़ीकरण तथा नाला निर्माण का काम चल रहा है, तब यहां गरीबों को क्यों सताया जा रहा है।
बेवजह लोगों को परेशान किया जा रहा है। गरीब परिवार जो यहां झुग्गी झोपड़ी में रहते हैंजो 50 बरस पुरानी बस्ती है , भाजपा शासन काल में गरीबों को हटाने का काम किया जा रहा है। Seema घृतेश ने महा धरना को संबोधित करते हुए कहा है कि किसी भी हालत में यहां लोगों के मकान नहीं टूटना चाहिए। वे यहां की महिलाओं के साथ हैं और लोगों के मकान को तोड़कर बेघर करने का विरोध करते रहेगी। आज दुर्गा नगर की महिलाएं काफी संख्या में महा धरना में शामिल हुई विभिन्न संगठनों विभिन्न समाज के लोगों ने भी लिंगियाडीह बचाओ आंदोलन को समर्थन देते हुए जिला प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ हल्ला बोला है। यहां की महिलाओं का कहना है कि प्रशासन के द्वारा यहां तोड़फोड़ की कार्रवाई के बाद सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा हो चुका है नाली निर्माण किया जा रहा है फिर भी प्रशासन यहां गरीब परिवारों को हटाने की कार्रवाई कर रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *