साल 2025 भारतीय फिल्मी जगत के लिए बेहद दुख भरा साबित हुआ। इस साल कई मशहूर टीवी और फिल्म कलाकार कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के चलते दुनिया को अलविदा कह गए। इन कलाकारों ने इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी और कला से लाखों दर्शकों के दिलों में यादगार जगह बनाई।
इस साल खोए गए प्रमुख कलाकार
विभु राघवे – टीवी जगत के उभरते चेहरे विभु राघवे का 2 जून 2025 को स्टेज-4 कोलन कैंसर के कारण निधन हो गया। वह पिछले साल से इलाज करवा रहे थे, लेकिन फैंस की उम्मीदें टूट गईं।

प्रिया मराठे – मराठी और हिंदी टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री प्रिया मराठे 31 अगस्त 2025 को 38 साल की उम्र में कैंसर से हार गईं। ‘पवित्र रिश्ता’ जैसे शो से उन्हें पहचान मिली।

