देश दुनिया वॉच

Heavy Rain Alert: 11, 12, 13 दिसंबर तक होगी भीषण बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

Share this

इस साल मानसून (Monsoon) के सीज़न में पिछले सालों की तुलना में कई राज्यों में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई। मानसून के दौरान मौसम सुहावना रहा और कुछ राज्यों में बारिश का दौर अब भी जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 11, 12 और 13 दिसंबर के लिए कई राज्यों में भारी बारिश और ठंड का अलर्ट जारी किया है।

केरल में मौसम का हाल

मानसून ने सबसे पहले केरल में दस्तक दी थी। अब भी केरल में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने 11 से 13 दिसंबर तक केरल में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान धूल भरी आंधी की संभावना भी है।

तमिलनाडु में मौसम

तमिलनाडु में भी मानसून के दौरान अच्छी बारिश हुई थी और अब मौसम में बदलाव के साथ झमाझम बारिश की संभावना है। 11 से 13 दिसंबर तक तेज हवा और भारी बारिश का अलर्ट है।

अन्य राज्यों में मौसम अलर्ट

कर्नाटक के कुछ जिलों, पुडुचेरी, कराईकल, माहे और अंडमान-निकोबार में 11 से 13 दिसंबर तक रुक-रुक कर भारी बारिश का अलर्ट है।

राजस्थान और दिल्ली में ठंड का असर

राजस्थान और दिल्ली में मानसून के बाद मौसम बदल चुका है। इन राज्यों में 11 से 13 दिसंबर तक तेज़ ठंड पड़ने की संभावना है। राजस्थान के कुछ जिलों और दिल्ली में सुबह और रात के समय शीतलहर की चेतावनी भी दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों से आगाह किया है कि तेज बारिश और ठंड के दौरान सतर्क रहें और जरूरी सावधानियां बरतें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *