रायपुर। राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है, यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी को मौत के घाट उतारने के के बाद आरोपी पति ने भी अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। ये पूरा मामला खम्हारडीह थाना का है।
जानकारी के अनुसार, चंडी नगर निवासी राजन गुप्ता ने अपनी पत्नी रेखा गुप्ता की हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी ट्रेन के सामने कूदकर ख़ुदकुशी कर ली। राजन गुप्ता के शव के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

