देश दुनिया वॉच

CG Police Result : आरक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित, देखें पूरी लिस्ट

Share this

रायपुर। जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती वर्ष 2023-24 के तहत रायपुर रेंज में हुई भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई है। पुलिस विभाग ने दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक माप, शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर अंतिम चयन और प्रतीक्षा सूची जारी कर दी है। इसमें जीडी, चालक और ट्रेड टेलर सहित कुल 560 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चयन सूची/प्रतीक्षा सूची छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट https://cgpolice.gov.in में 9.12.2025 को अपलोड किया गया है।

चार चरणों में हुई भर्ती प्रक्रिया

16 नवंबर 2024 से 17 जनवरी 2025 तक दस्तावेज़ परीक्षण, शारीरिक मापतौल और पीईटी का आयोजन।
14 सितंबर 2025 को व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा।
लिखित परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद।
अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत बोनस प्रमाण पत्र के आधार पर बोनस अंक जोड़कर अंतिम प्रवीण्यता सूची तैयार की गई।

कुल 560 चयनित पदों का विवरण

आरक्षक (जी.डी.)

विज्ञापित पद: 554

चयनित: 554

जनरल – 361

ओबीसी – 77

अनुसूचित जाति – 94

अनुसूचित जनजाति – 22

आरक्षक (चालक)
विज्ञापित पद: 4

चयनित: 3

ओबीसी – 3

एसटी – 0

नोट: अनुसूचित जनजाति वर्ग से योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण 1 पद रिक्त रहा।

आरक्षक (ट्रेड टेलर)
विज्ञापित पद: 3

चयनित: 3

जनरल – 1

ओबीसी – 1

अनुसूचित जाति – 1

देखें पूरी लिस्ट

2025

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *