देश दुनिया वॉच

बड़ा हादसा : नाइट क्लब में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, 25 लोगों की मौत, मची अफरातफरी

Share this

पणजी. गोवा के अरपोरा इलाके में शनिवार-रविवार की दरमियानी देर रात एक नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट होने से 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हैं. मरने वालों में 4 टूरिस्ट और 14 स्टाफ शामिल हैं, जबकि 7 लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

पुलिस के मुताबिक क्लब में करीब 12 बजे सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. यह इतना जोरदार था कि कुछ ही मिनटों में आग पूरे क्लब में फैल गई. फायर ब्रिगेड ने काफी देर की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया.

घटना की सूचना मिलते ही सीएम प्रमोद सावंत और स्थानीय विधायक माइकल लोबो मौके पर पहुंचे. सीएम ने बताया कि 3 लोगों की मौत जलने और बाकी की मौत दम घुटने से हुई है. हादसे की पूरी जांच होगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि 25 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. मरने वालों में ज्यादातर क्लब में काम करने वाले कर्मचारी थे. डीजीपी ने कहा- आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर में बनी रसोई से क्लब के दूसरे हिस्सों में फैली. इसलिए सबसे ज्यादा शव किचन एरिया से मिले हैं. भागने की कोशिश में दो लोगों की मौत सीढिय़ों पर हुई.

लोग ग्राउंड फ्लोर के किचन में फंसे

चश्मदीद के मुताबिक, आग लगते ही अंदर जोरदार भगदड़ मच गई. उस समय क्लब में वीकेंड पार्टी चल रही थी और करीब 100 लोग डांस फ्लोर पर थे. जैसे ही धुआं और लपटें दिखीं, कई लोग घबराकर नीचे की ओर भागे और गलती से ग्राउंड फ्लोर के किचन में पहुंच गए. वहां पहले से मौजूद स्टाफ भी फंस गया. बाहर निकलने का रास्ता बहुत संकरा था, जिससे लोग बाहर नहीं निकल पाए. कुछ ही मिनटों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिर गया, वहां पाम लीव्स से सजावट की गई थी, जो तुरंत जल गई. कई लोग जैसे-तैसे बाहर निकले, लेकिन कुछ अंदर ही रह गए.

सीएम सावंत बोले- जिम्मेदारों पर एक्शन लेंगे

सीएम सावंत ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि आज का दिन गोवा के लिए बहुत दुखद है. अरपोरा में लगी भीषण आग में 23 लोगों की मौत हो गई. मैं बेहद दुखी हूं और इस कठिन समय में सभी पीडि़त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैंने मौके पर जाकर हालात देखे और इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *