रायपुर – बिलासपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर अब प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गया है। इसी के तहत एक बड़ा फैसला लिया गया है। शनिवार और रविवार की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। यानी अब सभी संबंधित विभाग सप्ताहांत में भी काम करेंगे।
लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि विधायक द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों के उत्तर निर्धारित समय सीमा में हर हाल में तैयार कर प्रस्तुत किए जाएं
निर्देश में यह भी कहा गया है कि सत्र से जुड़े सभी दस्तावेज, तथ्य और रिपोर्ट समय पर तैयार हों, इसके लिए कार्यालय शनिवार और रविवार दोनों दिन खुले रहेंगे। प्रशासन का मानना है कि छुट्टी रद्द करने का निर्णय जरूरी है ताकि किसी भी प्रश्न का उत्तर लंबित न रहे और विधानसभा सत्र सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके। कुल मिलाकर, शीतकालीन सत्र की तैयारी तेज हो गई है और विभागों पर काम समय पर पूरा करने का दबाव भी बढ़ गया है।
देखें आदेश –


