रायपुर। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जमीन की गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी से पहले व्यापक विचार-विमर्श होना चाहिए था। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। अफसरों के सुझाव पर जमीन की गाइडलाइन दरों में वृद्धि कर दी गई। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी। अग्रवाल ने कहा जमीन की गाइडलाइन दरों में वृद्धि से सीएम से चर्चा की गई होगी, ऐसा मुझे नहीं लगता है। उन्होंने कहा कि सभी से चर्चा के बाद नए वित्तीय वर्ष से नई गाइडलाइन की दरें प्रभावशील होनी चाहिए।
जमीन की गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी से पहले होना चाहिए व्यापक विचार-विमर्श – बृजमोहन

