रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी जोरों पर है। फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके लिए प्रदेशभर के डीईओ को पत्र लिखकर परीक्षा केंद्र के संबंध में जरुरी गाइडलाइन जारी किया है। वहीं माशिमं ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर परीक्षा केंद्रों के निर्धारण और आवश्यक संसाधनों के संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी किया है।
बता दें कि, इस बार 10वीं के परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आई है, जबकि 12वीं में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं 1 जनवरी से 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएँ शुरू होगी, जो 31 जनवरी तक चलेंगी।
वहीं लगभग 10 साल बाद बोर्ड ने नया ब्लूप्रिंट लागू किया है, जिसके अनुसार प्रश्नपत्रों में बदलाव होगा। विद्यार्थियों को नई पैटर्न की तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। वहीं इस बार बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी, जिसमें लाखों विद्यार्थी शामिल होंगे।

