देश दुनिया वॉच

*महतारी अस्मिता रैली 5 दिसंबर को

Share this

*महतारी अस्मिता रैली 5 दिसंबर को 

 

बिलासपुर
छत्तीसगढिया सर्व समाज द्वारा छत्तीसगढ महतारी के सम्मान, छत्तीसगढ की अस्मिता , पुरखो के सम्मान, छत्तीसगढ के जल जंगल जमीन के लूट के खिलाफ, छत्तीसगढी भाषा के अनादर व उपहास के विरोध मे राजधानी रायपुर मे 5 दिसंबर 2025 को आमापारा स्थित गुरू घासीदास प्लाजा से कलेक्टोरेट रायपुर तक छत्तीसगढ महतारी अस्मिता रैली का आयोजन किया गया है । जहां छत्तीसगढ महतारी की आरती पश्चात महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा ।
छत्तीसगढ के समाज प्रमुखो के आह्वान पर आयोजित इस रैली के माध्यम से सर्व छत्तीसगढिया समाज की एकता व भाईचारा का संदेश दिया जायेगा । साथ ही छत्तीसगढ के जल जंगल के विनाश ,जमीनो पर हो रहे लगातार कब्जे व लूट , अस्मिता के प्रतीक तालाबो , मंदिर देवालयो के नाम बदलकर पहचान खत्म करने की लगातार प्रयासो के जागरूकता का संदेश के साथ शासन प्रशासन से विरोध दर्ज कराया जायेगा ।
12 बजे आमापारा स्थित गुरु घासीदास प्लाजा से छत्तीसगढ महतारी , बूढ़ादेव, गुरु घासीदास जी ,शहीद वीरनरायण सिह संत माता कर्मा व पूरखो के पूजा अर्चना कर मातृशक्ति के अगुवाई मे रैली निकलेगी । यह पूरी तरह शान्तिपूर्ण आयोजन होगा । जिसमे सभी समाज की सहभागिता होगी । कलेक्टर परिसर स्थित छत्तीसगढ महतारी की महाआरती पश्चात राजभवन पहुंच कर राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौपा जायेगा ।
बलौदाबाजार जिले के सिमगा, भाटापारा ,पलारी ,कसडोल ,सुहेला, निपनिया ब्लाक से बडी संख्या मे सर्व छत्तीसगढिया समाज के लोग इस आयोजन मे अपनी सहभागिता दर्ज कराने रैली मे शामिल होगे । इसके लिये लगातार तैय्यारी बैठको का आयोजन किया जा रहा है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *