देश दुनिया वॉच

*राष्ट्रीय सेवा योजना – सात दिवसीय विशेष शिविर का सफल समापन*

Share this

*राष्ट्रीय सेवा योजना – सात दिवसीय विशेष शिविर का सफल समापन*

 

 

बिलासपुर

उषा देवी मेमोरियल कॉलेज, सकरी, बिलासपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम परसदा में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन आज उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। पूरे सप्ताह चले इस शिविर में स्वयंसेवकों ने नशा मुक्ति, गुड टच बैड टच, SIR फॉर्म भरने में सहयोग,ग्राम विकास, स्वच्छता, स्वास्थ्य जागरूकता, शिक्षा तथा सामाजिक उत्तरदायित्व से संबंधित विविध गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाई।

प्रातःकालीन गतिविधियाँ

सातवें दिवस की शुरुआत प्रातः प्रभात फेरी से हुई, जिसमें स्वयंसेवकों ने पूरे ग्राम में भ्रमण कर विभिन्न नारों और संदेशों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति तथा सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया।

इसके उपरांत स्वयंसेवकों ने परिसर स्वच्छता अभियान चलाया। शिविर स्थल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, परसदा में शाला परिसर, कक्षाओं एवं आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा करते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूकता का उदाहरण प्रस्तुत किया।

शैक्षिक एवं जागरूकता गतिविधि – Good Touch & Bad Touch

स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के लिए Good Touch–Bad Touch विषय पर महत्वपूर्ण जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श के बारे में सरल भाषा में समझाया गया तथा किसी भी आपत्तिजनक स्थिति में क्या करना चाहिए—इसकी जानकारी दी गई। बच्चों ने अपनी जिज्ञासाओं को उत्साहपूर्वक साझा किया और सत्र को अत्यंत उपयोगी बताया।

समापन सत्र

शिविर के समापन समारोह का आयोजन विशेष अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अरुण सिंह चौहान, जनपद सदस्य, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जगतराम साहू, सरपंच – परसदा, एवं सम्माननीय शिक्षिका मैडम के. श्रीदेवी उपस्थित रहीं।

मुख्य अतिथि श्री अरुण सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और समाजसेवा की भावना का विकास करती है। उन्होंने शिविर अवधि के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा किए गए सेवा कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें समाज के प्रति सदैव संवेदनशील बने रहने का संदेश दिया।साथ ही उन्होंगे आगामी वर्ष में रासेयो के विशेष शिविर में और अधिक सहयोग प्रदान करने की बात कही।

विशिष्ट अतिथि श्री जगतराम साहू ने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवक ग्राम विकास की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होंने ग्राम परसदा में शिविर आयोजित करने हेतु कॉलेज परिवार का आभार व्यक्त किया और स्वयंसेवकों के प्रयासों को अनुकरणीय बताया।

मैडम के. श्रीदेवी ने शिविर की सफल पूर्णाहुति पर समस्त स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता और जनसेवा के आदर्श स्थापित करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं डॉ. सुलक्षणा वासनिक (प्राचार्य, उषा देवी मेमोरियल कॉलेज) ने शिविरर्थियों को शिविर के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर शुभकामनायें प्रदान की। उन्होंने इस शिविर के दौरान लिए गए अनुभवों को ही अपने जीवन का मार्ग प्रशस्त करने वाला उपाय समझते हुए अनुसरण करने की बात कही। इसके साथ ही समस्त शिविरर्थियों को अतिथिगणों के करकामलों से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

आभार एवं समापन

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस टीम द्वारा किया गया तथा अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रीना ताम्रकार ने आभार ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए ग्रामवासियों के सहयोग, अतिथियों की उपस्थिति तथा स्वयंसेवकों के समर्पण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

शिविर का समापन रासेयो लक्ष्यगीत के साथ हुआ। कार्यक्रम में समस्त स्वयंसेवक – स्वयंसेविकायें सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *