देश दुनिया वॉच

विदेशी मदिरा दुकान से 1 करोड़ 52 लाख के गबन मामले में आबकारी उपनिरीक्षक सहित 5 गिरफ्तार

Share this

दंतेवाड़ा। जिले के बचेली थाना क्षेत्र अंर्तगत विदेशी मदिरा दुकान से 1 करोड़ 52 लाख 47 हजार 774 रुपये के गबन के मामले में पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दुकान प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक अजय शर्मा भी शामिल हैं। जिला आबकारी अधिकारी सह जिला प्रबंधक, सीएमएमसीएल ने 26 नवंबर 2025 को थाना बचेली में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि 25 नवंबर को बचेली स्थित विदेशी मदिरा दुकान के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाई गई । ऐसे किया जा रहा था गबन जांच में सामने आया कि अप्रैल 2024 से आरोपी ग्राहक से शराब बिक्री की राशि अपने निजी क्यूआर कोड, फोन-पे, गूगल-पे जैसे डिजिटल माध्यमों से मांगाते रहे। बाद में स्टॉक रजिस्टर में अधिक बिक्री राशि दर्शाकर वास्तविक लेन-देन का बड़ा हिस्सा गबन किया जाता था।
गिरफ्तार आरोपियों में दीपक यादव (30 वर्ष), गीदम, के. चन्द्रशेखर (40 वर्ष), किरंदुल, देवेन्द्र पैकरा (31 वर्ष), गीदम, अजय शर्मा (59 वर्ष), आबकारी उपनिरीक्षक, वृत प्रभारी बचेली व अन्य हैं।, त्वरित कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 28 और 29 नवंबर को सभी आरोपियों को धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड उपरांत 1 दिसंबर 2025 को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बचेली के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जिला जेल दंतेवाड़ा भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 4 बैंक पासबुक, नकद 33,500 रुपये, बरामद किए हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *