देश दुनिया वॉच

CG – शादी समारोह में खूनी संघर्ष: पांच युवकों ने चाचा-भतीजे पर किया वार, चाचा की मौत, भतीजा अस्पताल में भर्ती…..

Share this

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पांच युवकों ने मिलकर चाचा-भतीजे पर चाकू से हमला (Chaku Markar Hatya) कर दिया। इस हमले में चाचा की मौत हो गई और भतीजा घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामूली विवाद ने लिया खूनी रूप

यह पूरा मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है। यहां शादी समारोह में हुए विवाद ने देखते ही देखते खूनी रूप ले लिया। दरअसल नाचते-नाचते जरा सा हाथ क्या लग गया इतने में पांच युवक गुस्से से आग बबूला हो गए और उसपर हमला कर दिया। वहीं बीच बचाव करने आए चाचा पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं भतीजा घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

चुलमाटी में नाचने के दौरान हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक, खपरी गांव में रहने वाला कुश यादव अपने दोस्त की शादी में शामिल होने गया था। चुलमाटी के दौरान जब कुश नाच रहा था, तभी उसका हाथ संदिप निषाद से टकरा गया। इतने में उसने कुश को गाली देते हुए थप्पड़ जड़ दिए। ओम पटेल, गोल्डा निषाद, सूरज यादव और अर्जुन यादव भी वहां पहुंच गए, जिसके बाद सभी मिलकर कुश को मारने लगे।

4 गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

यह देख कुश का चाचा रामभजन यादव वहां बीच बचाव करने पहुंचा तो अर्जुन यादव ने उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और वहां से भाग गए। चाकूबाजी में घायल रामभजन यादव को बिल्हा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *