रायपुर। प्रदेश के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मज़बूती देने के उद्देश्य से 1-डे स्टार्टअप बूटकैंप का आयोजन 30 नवंबर को राजधानी रायपुर के INNOV8, ISBT भाठागाँव में किया जा रहा है। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेगा। आयोजकों के अनुसार यह बूटकैंप तेज़ी से भर रहा है और अब केवल कुछ ही सीटें शेष हैं।
इस बूटकैंप का उद्देश्य शुरुआती तथा उभरते स्टार्टअप फ़ाउंडर्स को एक ही दिन में आवश्यक बिज़नेस और टेक्नोलॉजी से जुड़े कौशल प्रदान करना है।
बूटकैंप में शामिल प्रमुख विषय:
स्टार्टअप फ़ाइनेंस
लीगल और कंप्लायंस
GTM और मार्केटिंग
पिच डेक और स्टोरीटेलिंग
AI टूल्स एवं एफिशिएंसी टूल्स
आयोजकों ने बताया कि सीखने का यह अवसर विशेष रूप से उन फ़ाउंडर्स के लिए उपयोगी रहेगा जो अपने स्टार्टअप की शुरुआत या ग्रोथ के चरण में हैं।
📍 स्थान: INNOV8, ISBT बस स्टैंड, रायपुर
📅 तारीख: 30 नवंबर
⏱ समय: सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक
📞 संपर्क: 9302091339
सीटें सीमित होने के कारण आयोजकों ने इच्छुक प्रतिभागियों से जल्द रजिस्टर करने की अपील की है।
