देश दुनिया वॉच

ध्वजारोहण के बाद भावुक हुए पीएम मोदी, संबोधन के दौरान बोले- यह ध्वज सदियों के सपने के साकार होने का प्रतीक है…’

Share this

अयोध्या – अयोध्या में राम मंदिर में धर्म ध्वज फहराने के बाद पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने इस ध्वज को सदियों पुराने सपने के साकार होने का प्रतीक बताया।

सांस्कृतिक चेतना का नया पल

पीएम मोदी ने कहा कि आज अयोध्या नगरी भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और गौरवशाली पल की साक्षी बन रही है। उन्होंने कहा, “आज संपूर्ण भारत, संपूर्ण विश्व राममय है। आज रामभक्तों के दिल में असीम आनंद है।”पीएम मोदी ने भावुक होते हुए कहा, “सदियों के घाव भर रहे हैं। सदियों का संकल्प आज सिद्धि को प्राप्त हो रहा है। आज उस यज्ञ की पूर्णाहुति है, जिसकी अग्नि पांच सौ वर्ष तक प्रज्ज्वलित रही।”उन्होंने कहा कि आज भगवान श्रीराम के गर्भगृह की अनंत ऊर्जा प्रतिष्ठित हुई है।

धर्मध्वज का महत्व

प्रधानमंत्री ने फहराए गए धर्मध्वज के गहरे अर्थ को समझाया। उन्होंने कहा, “यह धर्मध्वज इतिहास के सुंदर जागरण का रंग है।” ध्वज का भगवा रंग और इस पर अंकित सूर्यवंश की थाती, रामराज की कीर्ति को दर्शाती है। पीएम मोदी ने कहा कि यह ध्वज संकल्प से सिद्धि की भाषा है, यह सदियों के संघर्ष की सिद्धि है और सदियों के सपने का साकार स्वरूप है। यह ध्वज प्रभु श्रीराम के आदर्शों का उद्घोष करेगा, ‘सत्यमेव जयते’ का उद्घोष करेगा। साथ ही यह ‘प्राण जाए पर वचन न जाई’ की प्रेरणा भी देगा। पीएम मोदी ने कहा कि यह ध्वज संतों की साधना और समाज की सहभागिता की महान गाथा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *