देश दुनिया वॉच

महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर एनएसयूआई प्रदेश पदाधिकारियों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

Share this

महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर एनएसयूआई प्रदेश पदाधिकारियों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

 

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

रतनपुर : एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष शशांक (लक्की) मिश्रा एवं प्रदेश सचिव राजा रावत के नेतृत्व में रतनपुर स्थित महामाया कॉलेज के लाचार व्यवस्था से परेशान छात्रों के हितों को देखते हुए आज 10 सुत्रीय प्रमुख मांगो को लेकर रतनपुर एनएसयूआई के छात्र नेता मानस ताम्रकार,आदित्य साहू,माही राजपूत सहित सैकड़ो महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के साथ प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा, विदित हो कि शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर आसपास छेत्र का बड़ा महाविद्यालय है जिसमे दूर दूर से छात्र-छात्राए अध्ययन हेतु आते है जिन्हे कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसके निराकरण हेतु आज ज्ञापन सौपा गया, जिसमे प्रमुख मांगे –
1. मुख्य भवन (एडमिशन कक्ष) में बड़े शेड का निर्माण एवं उसमें दो पंखे लगाये जाए ताकि विद्यार्थियों को परेशानी ना हो ।
2. महाविद्यालय परिसर के अंदर स्तिथ अध्ययन कक्ष (वाचनालय भवन) जो कि चार वर्षों से बंद है ,उसे खुलवाया जाए ताकि छात्र छात्राओं को परेशानी न हो ।
3. महाविद्यालय परिसर में स्थित वाई फाई कनेक्शन को दुरुस्त करवाया जाए जिससे विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा प्राप्त हो सके ।
4. महाविद्यालय एडमिशन स्टाफ द्वारा उचित जानकारी छात्र छात्राओं को प्रदान की जाए साथ ही किसी भी के साथ दुर्व्यवहार न किया जाए ।
5. महाविद्यालय के मुख्य गेट में सुरक्षा की दृष्टि से उच्च गुणवत्ता वाला एक कैमरा लगाया जहाँ से सभी छात्र छात्राओं का आना जाना होता है ।
6. महाविद्यालय परिसर के अंदर स्थित पीने के पानी की टंकियों का हर माह साफ़ सफाई करवाया जाए जिससे अध्ययनरत बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके ।
7. महाविद्यालय परिसर के अंदर किसी भी राजनीति दल को श्रय न दिया जाए, न ही किसी व्यक्तिगत आयोजन की अनुमति प्रदान की जाए ।
8. महाविद्यालय के किसी भी छात्र की फ़ार्म भरते समय अगर कोई त्रुटि हो जाए तो उसका निवारण महाविद्यालय के द्वारा ही किया जाए न की उन्हें विश्वविद्यालय भेजा जाए ।
9. महाविद्यालय परिसर के अंदर स्थित समस्त बाथरूम की सफाई दुरुस्त की जाए ताकि छात्रों को परेशानी न हो ।
10. महाविद्यालय के लाइब्रेरी में एनईपी 2020 होने के पश्चात भी बच्चों को पुरानी पुस्तकों की जगह नई पुस्तकें प्रदान की जाए ।
इन्ही प्रमुखों माँगो को लेकर महामाया कॉलेज के प्राचार्य के साथ चर्चा कर ज्ञापन सौपा गया जिसमे महाविद्यालय प्राचार्य के द्वारा जल्द ही इन कार्यो को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया है, एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर यह मांगे तय सीमा में पूर्ण नहीं होती है तो महाविद्यालय में जल्द ही आंदोलन किया जाएगा ।

छात्रों से दुर्व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कॉलेज प्रशासन के द्वारा अगर जल्द ही उचित माँगो को पूर्ण नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन एनएसयूआई द्वारा किया जाएगा – शशांक (लक्की)मिश्रा (प्रदेश उपाध्यक्ष एनएसयूआई छत्तीसगढ़)

छात्रो के हितो की माँग को लेकर एनएसयूआई सदैव लड़ाई लड़ते आयी है आगे भी इसी कड़ी में अगर माँग पूरी नहीं की जाती है तो एक बड़ा आंदोलन होकर रहे – राजा रावत (प्रदेश सचिव एनएसयूआई छत्तीसगढ़)

उक्त ज्ञापन में रतनपुर एनएसयूआई के छात्र नेता मानस ताम्रकार,आदित्य साहू, माही राजपूत,संस्कार राजपूत,ओम ताम्रकार, प्रिंस साहू,अजय यादव, अमरजीत, सुजल लोधी ,अभिषेक साहू, अरविंद, यशवंत कुमार, जय किशन यादव, अभय, अंकुल डागरजी, साहिल इंदुवा, माही राजपूत, निकिता सारथी, संजना कमल सेन, रंजिता , श्रद्धा साहू सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *