देश दुनिया वॉच

CG : माडवी हिडमा की मौत के बाद नक्सल संगठन में हड़कंप

Share this

जगदलपुर :- जगदलपुर में नक्सल मोर्चे पर बड़ी हलचल के बीच कुख्यात नक्सली कमांडर माडवी हिडमा के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद नक्सल संगठन बिखरते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे केंद्र सरकार के नक्सल उन्मूलन अभियान को बड़ी सफलता मिलती दिख रही है। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने के लक्ष्य की दिशा में यह घटना महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि हिडमा के साथ उसकी पत्नी राजे और गार्ड सहित छह नक्सलियों के मारे जाने से माओवादी कैडर में भारी खलबली मच गई है। इसी बीच पहली बार MMC जोन (महाराष्ट्र–मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़ स्पेशल जोनल कमेटी) ने हथियार छोड़ने की इच्छा जताते हुए महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को पत्र भेजकर 15 फरवरी 2026 तक युद्धविराम का समय मांगा है। संगठन के प्रवक्ता अनंत ने यह भी कहा है कि इस बार PLGA सप्ताह नहीं मनाया जाएगा और उन्होंने सुरक्षाबलों से इस अवधि में ऑपरेशन रोकने की अपील की है, जो नक्सली आंदोलन में अब तक का सबसे बड़ा संकेत माना जा रहा है कि संगठन आत्मसमर्पण या वार्ता की दिशा में आगे बढ़ने पर विचार कर रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *