देश दुनिया वॉच

छत्तीसगढ़ के इस जिले में गजराज का आतंक: पूर्व उप सरपंच को कुचलकर उतारा मौत के घाट, तीन लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान….

Share this

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में इन दिनों हाथियों का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है। इस बीच एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां हाथियों ने पूर्व उपसरपंच को कुचल कर मार डाला (Hathi Ke Hamle Me Purv Upsarpanch Ki Maut)। वहीं तीन लोगों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई।

जंगल की ओर न जाने की अपील

यह मामला रामकेला वन परिक्षेत्र का है। यहां जंगल में गाय और जड़ी-बूटी ढूंढने गए पूर्व उप सरपंच पर हाथियों के दल ने हमला कर दिया। इस हमले में पूर्व उपसरपंच की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे गांव में सनसनी फैल गई है। इधर वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल की ओर न जाएं।

भाग रहे पूर्व उप सरपंच को पकड़कर उतारा मौत के घाट

जानकारी के मुताबिक, पूर्व उप सरपंच अपने तीन साथियों के साथ दो बाइक पर जंगल में भटकी गाय और जड़ी बूटी ढूंढने गए थे। जब वह लौट रहे थे, तभी उनका सामना जंदली हाथियों से हो गया। हाथियों ने उन्हें देखते ही हमला कर दिया। हमले से बचने के लिए जब सभी भाग रहे थे तो हाथियों ने पूर्व उप सरपंच को पकड़ लिया और उसे कुचलकर मार डाला। वहीं तीन लोगों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई।

हाथी ने दादी और पोती पर किया हमला

बता दें कि इससे पहले 12 नवंबर को जशपुर में दल से बिछड़े एक हाथी ने दादी और पोती पर हमला कर दिया। इस हमले में दादी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पोती का गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जंगली हाथी देखने गए दादी-पोती पर हमला

यह घटना कांसाबेल वन परिक्षेत्र के केनाडांड़ गांव की है। दरअसल, देरोठिया बाई बुधवार को अपनी 5 साल की पोती के साथ घर के पीछे बाड़ी में जंगली हाथी को देखने पहुंची थी। इसी दौरान दल से बिछड़े एक हाथी ने उनपर हमला कर दिया और दादी को कुचलकर मार डाला। वहीं हाथी के हमले में पोती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *