रायपुर। टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के 3 दिसंबर को होने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए टिकट बिक्री 22 नवंबर से शुरू हो गई है। ये मुकाबला 3 दिसंबर की दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। जो छत्तीसगढ़ के रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
स्टूडेंट्स के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जिसके तहत वे 24 नवंबर को इंडोर स्टेडियम जाकर ही अपनी टिकट खरीद सकेंगे। कुल 48 हजार टिकटों की बुकिंग की जा रही है। ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए क्रिकेट संघ ने प्रत्येक आईडी पर अधिकतम 4 टिकट जारी करने का नियम लागू किया है। वहीं, प्रदेश के सभी दिव्यांग खिलाड़ी फ्री में मैच देख सकेंगे।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें 1 दिसंबर से रायपुर पहुंचना शुरू करेंगी। 2 दिसंबर को दोनों टीमें शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करने उतरेंगी।
कितने में मिल रहा टिकट?
- स्टैंड्स की टिकट 1500, 2500, 3000, 3500 रुपये में मिलेगी.
- सिल्वर टिकट 6000 रुपये
- गोल्ड टिकट 8000 रुपये
- प्लैटिनम टिकट 10000 रुपये
- Corporate box टिकट 20000 रुपये

