देश दुनिया वॉच

सर्दियों में क्यों बढ़ जाती है अंजीर की डिमांड? डॉक्टर ने बताया सेहत का असली ‘विंटर फॉर्मूला’

Share this

नई दिल्ली। Anjeer Khane Ke Fayde: सर्दियों का मौसम वैसे ही सेहत के लिए खास माना जाता है, लेकिन इस मौसम में अंजीर खाने के फायदे कई गुना बढ़ जाते हैं। अंजीर शरीर को गर्मी देता है, इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है, पाचन बेहतर करता है और त्वचा को ग्लोइंग बनाता है। आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. के अनुसार, अंजीर को सर्दियों में ‘नेचुरल हीलर’ माना जाता है।

अंजीर क्यों है सर्दियों का सुपरफूड?

अंजीर में विटामिन A, C और K भरपूर होता है। वहीं कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम और आयरन जैसे मिनरल इसे बेहद पौष्टिक बनाते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यह ठंड में शरीर की जरूरतों को पूरा करने वाला सबसे आसान और प्राकृतिक स्रोत है।

पाचन के लिए बेहद फायदेमंद

आयुर्वेदिक मेडिसिन में अंजीर का इस्तेमाल सदियों से कब्ज और पाचन संबंधी समस्याओं के इलाज में किया जाता रहा है। इसमें मौजूद फाइबर मल त्याग को नियमित करता है और पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है।

वजन घटाने में मददगार

डॉ. जैदी बताते हैं—
अंजीर में कैलोरी कम और फाइबर ज्यादा होता है। यह भूख को नियंत्रित करता है और वेट लॉस में मदद करता है। 100 ग्राम अंजीर में सिर्फ 74 कैलोरी और लगभग 3 ग्राम फाइबर होता है।”

स्किन के लिए भी फायदेमंद

अंजीर शरीर को हाइड्रेटेड रखता है और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं। इससे मुंहासों, झुर्रियों और डलनेस में कमी आती है।

अंजीर का सही तरीका और समय

  • रातभर पानी या दूध में भिगोकर सुबह खाएँ

  • रात में दूध में उबालकर भी सेवन कर सकते हैं

  • सूखे मेवे की तरह भी रोज़ 2–3 अंजीर खाए जा सकते हैं

डॉक्टर का बयान

डॉ. कहते हैं—
“सर्दियों में अंजीर शरीर को ऊर्जा, गर्मी और पोषण तीनों देता है। यह पाचन, इम्यूनिटी और स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। सही मात्रा और सही समय में सेवन इसका असर दोगुना कर देता है।”

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *