देश दुनिया वॉच

Gold Silver Price : सोना महंगा, चांदी सस्ती! शादी सीजन में बढ़ा उतार-चढ़ाव, जानें आज का रेट

Share this
उदयपुर. शादी-विवाह का सीजन शुरू होते ही सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर उतार-चढ़ाव तेज हो गया है. रविवार को जहां चांदी के भाव में करीब ₹2000 की गिरावट दर्ज की गई, वहीं सोने की कीमत में ₹200 की हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली. शहर के सर्राफा बाजार में 18 कैरेट चांदी की कीमत ₹1,58,000 रही, जबकि शुद्ध चांदी का भाव ₹1,58,900 प्रति किलो रहा. सोने की बात करें तो 24 कैरेट सोना ₹1,26,700 प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट जेवराती सोना ₹1,21,630 और 22 कैरेट सोना ₹1,16,565 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया.
उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक इंदर सिंह मेहता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से उतार-चढ़ाव हो रहा है. इसका सीधा प्रभाव स्थानीय बाजार पर भी पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि ग्लोबल मार्केट में आर्थिक अस्थिरता, डॉलर की मजबूती और क्रूड ऑयल में उतार-चढ़ाव जैसे कारणों से सोना-चांदी के रेट लगातार बदल रहे हैं.
कीमत में उतार-चढ़ाव बना परेशनी का सबब

हता ने बताया कि इस अस्थिरता का सबसे ज्यादा असर छोटे व्यापारियों पर देखने को मिल रहा है. रोजाना भाव बदलने से खरीद-फरोख्त का गणित बिगड़ जाता है और ग्राहक भी ऊंचे दामों की वजह से खरीदारी सोच-समझकर कर रहे हैं. कई परिवार शादी से पहले बजट फाइनल कर लेते हैं, लेकिन बाजार के बदलते दामों से उनकी मुश्किलें बढ़ जाती है.इसके बावजूद, वेडिंग सीजन में आभूषणों की मांग कम नहीं हो रही है.
कम वजन वाली डिजाइनर ज्वेलरी की डिमांड अधिक
ज्वेलर्स भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नई रेंज पेश कर रहे हैं. इस बार खास तौर पर कम वजन वाली डिजाइनर ज्वेलरी की डिमांड बढ़ी है. मेहता के अनुसार, लोग हल्के वजन के कंगन, चूड़ियां, नेकलेस और रिंग्स ज्यादा पसंद कर रहे हैं, ताकि बजट भी संभल जाए और लुक भी आकर्षक बने. सोने-चांदी की कीमतें आने वाले दिनों में कैसी रहेगी, इसका अंदाजा फिलहाल लगाना मुश्किल है. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक परिस्थितियां स्थिर नहीं होने तक दामों में इसी तरह उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *