BREAKING स्पोर्ट्स वॉच

भारतीय क्रिकेट टीम पर आई बड़ी मुसीबत, ये दिग्गज खिलाड़ी अस्पताल में भर्ती

Share this

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका उस समय लगा, जब कप्तान शुभमन गिल अचानक गले के दर्द की वजह से रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़कर चले गए। भारत ने पहली पारी में 189 रन बनाए, लेकिन गिल की चोट ने माहौल गंभीर बना दिया।

स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस में ले जाए गए शुभमन गिल

पीटीआई की रिपोर्ट ने चिंता और बढ़ा दी है। रिटायर्ड हर्ट होने के कुछ ही घंटे बाद शुभमन गिल को गर्दन में तेज दर्द के साथ स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया। शनिवार को यह स्थिति और भी भयावह लगी जब उन्हें सर्वाइकल कॉलर लगाए मैदान से बाहर जाते देखा गया। इससे उनकी चोट की गंभीरता पर सवाल खड़े होने लगे और पहले टेस्ट में उनके खेलने की संभावना कम होती दिख रही है।

कोच मोर्ने मोर्कल ने बताई संभावित वजह

भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि यह पता लगाना होगा कि आखिर गर्दन में यह अकड़न कैसे हुई। उनके अनुसार-

  • यह नींद ठीक से न आने का नतीजा हो सकता है,
  • या फिर लगातार क्रिकेट खेलने के बोझ का असर।

गौरतलब है कि गिल इंग्लैंड सीरीज के बाद से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्हें बीच में कोई आराम नहीं मिला।

बीसीसीआई का अपडेट

बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि शुभमन गिल को गर्दन में ऐंठन (Stiffness) है और मेडिकल टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। उनकी रिकवरी के आधार पर ही यह तय होगा कि वह आगे खेल पाएंगे या नहीं। मोर्ने मोर्कल ने यह भी कहा कि गिल भारत के सबसे बेहतरीन एथलीट्स में से एक हैं, इसलिए उनकी वापसी को लेकर उम्मीद अभी भी बनी हुई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *