देश दुनिया वॉच

NDA के शानदार प्रदर्शन पर गदगद हुए पीएम मोदी, बताया सुशासन की जीत

Share this

बिहार। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए लगातार आगे बढ़ रही है। जिससे लोगों में काफी उत्साह है। वहीं इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर इसे सुशासन की जीत बताया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ” NDA ने राज्य का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया है। जनता ने हमारे ट्रैक रिकॉर्ड और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे विजन को देखते हुए हमें भारी बहुमत दिया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और NDA परिवार के हमारे सहयोगियों चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को इस शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई देता हूं। “सुशासन की जीत हुई है सामाजिक न्याय की जीत हुई है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति देगा।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा’।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “… NDA ने राज्य का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया है। जनता ने हमारे ट्रैक रिकॉर्ड और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे विजन को देखते हुए हमें भारी बहुमत दिया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और NDA परिवार के हमारे सहयोगियों चिराग… pic.twitter.com/7TBOdKiZNf

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *