देश दुनिया वॉच

Bihar Chunav Result 2025 : शुरुआती रुझानों में NDA को पूर्ण बहुमत, महागठबंधन 74 सीटों पर आगे, जनसुराज को 2 सीटों पर बढ़त

Share this

Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझान में NDA ने बहुत के आंकड़े (122) को पार कर लिया है। शुरुआती रुझानों में NDA 138 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि महागठबंधन (Mahagathbandhan) सिर्फ 74 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी रुझानों में 2 सीटों पर आगे दिख रही है। वही निर्दलीय समेत अन्य 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

बिहार चुनाव में बीजेपी और राजद के बीच मुख्य मुकाबला चल रहा है। 75 सीटों पर बीजेपी और 59 सीटों पर राजद आगे चल रही है। इन दो पार्टियों के बीच महामुकाबला चल रहा है। जबकि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू 62 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

जानें आपके क्षेत्र में कौन आगे चल रहा

  • मीनापुर– अजय कुमार आगे
  • मोकामा–अनंत सिंह
  • फुलवारी– श्याम रजक सिह
  • मसौड़ी–अरूण मांझी आगे
  • दरभंगा सदर से संजय सरावगी आगे
  • हिसुआ से भाजपा के अनिल सिंह आगे
  • बरुराज विधानसभा सीट से बीजेपी के अरुण कुमार सिंह आगे
  • मीनापुर विधानसभा सीट से जेडीयू के अजय कुमार आगे
  • बेतिया से रेनू देवी आगे
  • राजनगर से सुजीत कुमार आगे
  • औरई से रमा निषाद आगे
  • बारूराज से अरूण कुमार सिंह आगे
  • साहिबगंज से राजू सिंह आगे
  • ढाका विधान सभा से पहले राउंड में बीजेपी के पवन जयसवाल आगे
  • बनियापुर केदार सिंह भाजपा आगे
  • कटिहार सदर से बीजेपी 4200 तारकिशोर प्रसाद आगे
  • रघुनाथपुर विधानसभा सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब आगे
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *