अविभाजित मप्र से छत्ती सगढ़ तक करीब 45 साल की पत्रकारिता तथा ‘अपने छत्तीसगढ़’ पर अभी तक 5 पुस्तकें (1) इतिहास के आईने में छत्तीसगढ़ (2) छत्तीसगढ़ के पुरातन पुरोधा (3) छत्तीसगढ़ के राजवंश (4) छत्तीसगढ़ की राजनीति (5) आइना- ए- छत्तीसगढ़, प्रकाशन के बाद मेरी (शंकर पांडे) की 6 वीं पुस्तक ‘छत्तीसगढ़ अतीत से अब तक’ का विमोचन सीएम विष्णुदेव साय ने अपने निवास पर किया। उन्होंने एक अच्छी पुस्तक के लेखन तथा छत्तीसगढ़ के अतीत को समेटने के लिये लेखक को शुभकामनायें भी दी।इस पुस्तक में छत्तीसगढ़ के महापुरुषों,पर्यटन स्थल, प्राचीन इतिहास, राजपरि वारों,मंदिरों का इतिहास तो है,शहरों की बसाहट, छ्ग के सभी सीएम,राज्यपालों प्रमुख घटनाओं,राजनेताओं – साहित्यकारों का उल्लेख है,साथ ही छ्ग के कई अन छुए पहलुओं पर भी प्रकाश डाला गया है।विमोचन कार्य क्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रियंका कौशल, विशाल यादव सहित स्नेहा पांडे, मास्टर अंश पांडे भी उपस्थित थे।
सीएम साय ने छत्तीसगढ़ अतीत से अब तक पुस्तक का विमोचन किया

