लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकली पदयात्रा, शिवरीनारायण में हुआ भव्य समापन

शिवरीनारायण। देश की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज 7 मार्च को राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह ऐतिहासिक पदयात्रा जांजगीर लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के नेतृत्व में ग्राम रहौद से आरंभ होकर विभिन्न ग्रामों से होते हुए शिवरीनारायण में भव्य स्वागत के साथ सम्पन्न हुई।
मुख्य मार्गों से होकर गुज़री पदयात्रा
रहौद से शुरू हुई पदयात्रा धरदेही, लोहर्सी सहित अनेक गांवों से होकर आगे बढ़ी। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम, सभा तथा सामाजिक संदेशों से जुड़े आयोजन किए गए। पदयात्रियों के लिए जगह-जगह जलपान एवं विश्राम की व्यवस्था स्थानीय नागरिकों द्वारा की गई, जिससे यात्रा का उत्साह और भी बढ़ा।
वृक्षारोपण एवं विद्यालयों में प्रेरक गतिविधियाँ
पदयात्रा के दौरान कई गांवों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुए। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने वाले इस अभियान में ग्रामीणों और युवाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
इसके साथ ही स्थानीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें “सरदार पटेल और राष्ट्रीय एकता” विषय पर उत्कृष्ट निबंधों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।
सर्वजन सहभागिता वाला राष्ट्रीय कार्यक्रम
आयोजन समिति ने स्पष्ट किया कि यह कार्यक्रम किसी एक राजनीतिक दल का नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र का उत्सव है। सरदार पटेल के आदर्शों और उनके द्वारा स्थापित अखंड भारत के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने हेतु सभी नागरिकों से सहभागिता का आह्वान किया गया।
शिवरीनारायण में हुआ भव्य समापन
शिवरीनारायण पहुंचने पर पदयात्रा का जगह-जगह फूल-मालाओं, बैंड-बाजा और उत्साहपूर्ण स्वागत के बीच अभिनंदन किया गया। नगर के प्रमुख मार्गों से गुज़रते हुए पदयात्रा शिवरीनारायण मेला ग्राउंड पहुंची, जहां भव्य समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
समापन अवसर पर सफाई अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की गई तथा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकली यह पदयात्रा राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
