देश दुनिया वॉच

धर्मनगरी शिवरीनारायण में पत्रकारों का दीपावली मिलन समारोह — आदर्श, एकता और सार्थक पत्रकारिता का सशक्त संदेश

Share this

धर्मनगरी शिवरीनारायण में पत्रकारों का दीपावली मिलन समारोह — आदर्श, एकता और सार्थक पत्रकारिता का सशक्त संदेश


नीरज शर्मा

शिवरीनारायण। सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक पहचान से समृद्ध शिवरीनारायण में आयोजित पत्रकारों का दीपावली मिलन समारोह इस वर्ष केवल एक पारंपरिक मिलन कार्यक्रम नहीं रहा, बल्कि पत्रकारिता के लोकतांत्रिक मूल्यों, नैतिक आदर्शों और सामाजिक दायित्वों को पुनर्स्मरण कराने वाला एक प्रेरणादायी आयोजन सिद्ध हुआ। दीपों की उजास से सजे इस समारोह ने मीडिया जगत में नई ऊर्जा, एकजुटता और सकारात्मक संवाद की धारा को और सशक्त किया।

दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें दीपों को पत्रकारिता के उजले चरित्र, सत्यनिष्ठा और जनसेवा के प्रतीक के रूप में समर्पित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया से जुड़े सभी पत्रकारों को सादर आमंत्रित किया गया था, जिनकी उल्लेखनीय उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

कार्यक्रम के दौरान रचनात्मक एवं सकारात्मक पत्रकारिता, क्षेत्रीय विकास में मीडिया की भूमिका, प्रशासनिक जवाबदेही तथा समाज में जिम्मेदार संवाद की आवश्यकता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन और सार्थक चर्चा हुई। उपस्थित वक्ताओं ने यह भी रेखांकित किया कि डिजिटल युग में मीडिया के सामने बढ़ती चुनौतियों के बीच सत्य, तथ्य और निष्पक्षता को केंद्र में रखते हुए काम करना ही पत्रकारिता का वास्तविक धर्म है।

सभी पत्रकारों ने आदर्श, निष्पक्ष एवं विकासोन्मुख पत्रकारिता को निरंतर आगे बढ़ाने की शपथ ली और यह विश्वास व्यक्त किया कि उनकी कलम समाज में जागरूकता, पारदर्शिता और सकारात्मक परिवर्तन का माध्यम बनेगी। नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से आए पत्रकारों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित की और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दीपावली के इस शुभ अवसर पर हुआ यह मिलन समारोह न केवल उत्सव का प्रतीक बना, बल्कि पत्रकारिता के उज्जवल भविष्य, आपसी भाईचारे और मजबूत जनसरोकारों का भी संदेश देकर सभी के मन में एक नई प्रेरणा जगा गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *