स्पोर्ट्स वॉच

Women’s World Cup Final: विश्व विजेता बनने पर भारतीय महिला टीम को कितने करोड़ मिले?

Share this

Women’s World Cup Final 2025 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को खेले गए खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है. इस जीत के बाद टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है.  तो आइये जानते है विश्व विजेता बनने पर टीम इंडिया को कितने करोड़ की प्राइस मनी मिली है।

टीम इंडिया को कितने रुपये मिले?

महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया को इनाम के रूप में 4.48 मिलियन डॉलर यानि करीब 41.77 करोड़ रुपये मिले. वहीं उप विजेता टीम साउथ अफ्रीका को 2.24 मिलियन डॉलर (करीब 21.88 करोड़ रुपये) मिले. इसके अलावा हर टीम को पहले ही ढाई लाख डॉलर (करीब 2 करोड़ रुपये) मिलने तय थे, जबकि लीग स्टेज के दौरान हर जीत के लिए 34,314 डॉलर (करीब 28 लाख रुपये) मिलने भी तय हैं.

इन टीमों को मिले इतने करोड़ रुपये

ऑस्ट्रेलिया: 11.95 करोड़ रुपये

इंग्लैंड: 11.95 करोड़ रुपये

श्रीलंका: 7.8 करोड़ रुपये

न्यूजीलैंड: 7.8 करोड़ रुपये

बांग्लादेश: 4.5 करोड़ रुपये

पाकिस्तन: 4.5 करोड़ रुपये

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *