पुणे। डिजिटल युग में ठग अब नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। सोशल मीडिया पर “मां बनने में मदद करो, 25 लाख दूंगी” जैसे लालच भरे विज्ञापन ने पुणे के 44 वर्षीय ठेकेदार को ऐसा फंसाया कि वह अपनी मेहनत की 11 लाख रुपये गंवा बैठा। मामला जितना अजीब है, उतना ही चौंकाने वाला भी — क्योंकि इस ठगी को अंजाम देने के लिए ठगों ने “प्रेग्नेंट जॉब कंपनी” नाम का एक फर्जी संगठन खड़ा कर दिया था।
सोशल मीडिया पर दिखा “प्रेग्नेंट जॉब” वीडियो
पुलिस के अनुसार, पीड़ित ठेकेदार के मोबाइल पर “Pregnant Job” नाम का एक वीडियो आया। वीडियो में एक महिला गंभीर लहजे में कहती दिखाई दी, “मुझे एक ऐसा आदमी चाहिए जो मुझे मां बना सके। मैं उसे 25 लाख रुपये दूंगी। मुझे उसकी जात, रंग या पढ़ाई से कोई मतलब नहीं।” पहले तो यह ठेकेदार को अजीब लगा, लेकिन लाखों के इनाम का लालच देखकर उसने वीडियो में दिए गए नंबर पर फोन कर लिया। बस यहीं से शुरू हुआ साइबर ठगों का खेल
“कंपनी” के नाम पर शुरू हुई रकम ऐंठने की कहानी
फोन उठाने वाले शख्स ने खुद को “प्रेग्नेंट जॉब कंपनी” का असिस्टेंट बताया और कहा कि इस काम के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। उसके बाद आईडी कार्ड, मेडिकल डॉक्यूमेंट और पेमेंट प्रोसेस पूरा होगा।
इसके बाद हर दिन नए-नए बहाने बनाकर पैसे मांगे जाने लगे — कभी “रजिस्ट्रेशन फीस”, कभी “वेरिफिकेशन चार्ज”, कभी “जीएसटी और प्रोसेसिंग फीस” के नाम पर रकम ट्रांसफर कराई गई।
100 से ज्यादा ट्रांजैक्शन, 11 लाख रुपये गायब
जांच में सामने आया है कि ठेकेदार ने सितंबर के पहले हफ्ते से लेकर 23 अक्टूबर तक करीब 100 से अधिक बार ऑनलाइन भुगतान किया। कभी UPI से, कभी IMPS से — कुल रकम लगभग ₹11 लाख तक पहुंच गई।
शुरुआती दिनों में ठगों ने भरोसा दिलाया कि सब कुछ “प्रोसेस में” है और जल्द ही “महिला से मुलाकात” कराई जाएगी। लेकिन जैसे ही ठेकेदार ने अधिक सवाल पूछने शुरू किए, सामने वाला नंबर बंद हो गया और ठग गायब हो गए।
पुलिस जांच में खुलासा — देशभर में फैल चुका है “प्रेग्नेंट जॉब स्कैम”
पीड़ित ने अब बनर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल किए गए बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की ट्रांजैक्शन डिटेल्स खंगालनी शुरू कर दी है।
एक जांच अधिकारी ने बताया —
“यह ठगी सिर्फ पुणे तक सीमित नहीं है। देश के कई हिस्सों में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो डालकर लोगों को भावनात्मक रूप से फंसाया जाता है और उनसे पैसे ऐंठे जाते हैं।”
2022 से वायरल हो रहा है ठगी का यह “प्रेग्नेंट जॉब” फॉर्मूला
साइबर जांचकर्ताओं के मुताबिक, 2022 के आखिर से “Pregnant Job Service” या “Motherhood Job Agency” जैसे नामों से यह फर्जीवाड़ा चल रहा है। ठग पहले महिलाओं के वीडियो या तस्वीरें इस्तेमाल करते हैं, फिर पुरुषों को झांसे में लेकर उनसे रजिस्ट्रेशन और मेडिकल फीस के नाम पर मोटी रकम ऐंठते हैं।
ठगी का यह नया तरीका समाज में फैली जिज्ञासा और लालच दोनों पर निशाना साधता है।
साइबर पुलिस की चेतावनी
•किसी भी प्रकार के “असामान्य” या “प्राइवेट नेचर” ऑफर पर क्लिक न करें।
•अनजान लिंक, ऐप या वेबसाइट से दूर रहें।
•ठगी का शिकार होने पर साइबर हेल्पलाइन 1930 या www.cybercrime.gov.in पर तुरंत शिकायत दर्ज करें।
यह घटना सिर्फ एक व्यक्ति की ठगी नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर बढ़ती साइबर अपराध की गंभीर चेतावनी है।
“लालच का क्लिक, और मिनटों में खाली खाता” — यही है इस डिजिटल युग की नई ठगी का असली चेहरा।

