रायपुर। राजधानी रायपुर के छछानपैरी गांव में जादू-टोना के शक में एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। उधर इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फरार आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक हत्या की ये वारदात मुजगहन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां के छछानपैरी गांव में श्याम कुमार ध्रुव नामक युवक पर गांव के ही संजय नेताम ने जादू-टोना करने का शक जताया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने चाकू से श्याम कुमार पर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी।
इस घटना में जहां श्याम कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं हत्या की इस वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने इस हत्याकांड की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू कर दी है।

