मोम बत्तियां जलाकर संत कंवर राम साहब जी को दी गई श्रद्धांजलि

बिलासपुर
शिरोमणि संत कंवर राम साहिब जी का 86, वा शहीदी दिवस सिंधी कॉलोनी भक्त कंवर राम नगर बिलासपुर में रात्रि 10:00 बजे भाई- साहेब चौक (झुल्लेलाल चौक) के पास मोम बत्तियां जलाकर संत कंवर राम साहब जी को श्रद्धांजलि दी ।
इस अवसर पर सम्मानीय नागरिक-गण और संत कंवर राम सेवा समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।
समिति के प्रचार सचिव हरिकिशन गंगवानी ने बताया कि हर वर्ष शहीद कवर राम साहिब की शहादत दिवस पर भक्त कवर रामनगर सिंधी कॉलोनी झूलेलाल मंदिर चौंक में कवर राम साहिब की प्रतिमा पर ठीक 10 बजे मोमबत्ती जलाकर बलिदान दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हिंदराज मोटवानी वरिष्ठ सलाहकार मोहन मदवानी प्रताप आयलानी, बृजलाल भोजवानी , सुशील शाममशानी गौरव श्यामनानी ,राजू हिंदूजा, विजय दूसेजा हरिकिशन गंगवानी आदि उपस्थित थे ,

