देश दुनिया वॉच

सर्व आदिवासी समाज ने ज्ञापन सौंपा.. बाबा गुरू घासीदास जी का अपमान करने वाले एवं प्रदेश के प्रेम सौहार्द बिगाड़ने वालों अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की बिलासपुर

Share this

*सर्व आदिवासी समाज ने ज्ञापन सौंपा.. बाबा गुरू घासीदास जी का अपमान करने वाले एवं प्रदेश के प्रेम सौहार्द बिगाड़ने वालों अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की

 

बिलासपुर

आज सर्व आदिवासी समाज द्वारा पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के माध्यम से पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशासन छत्तीसगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपकर *सर्व आदिवासी समाज ने परम्पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के खिलाफ की गईं* अश्लील टिप्पणी का कड़े शब्दों मे निंदा करते हुये आरोपी व्यक्ति के उपर राजद्रोह का अपराध क़ायम करने हेतु प्रदेश पुलिस महानिदेशक छ. ग. प्रशासन से मांग की है सर्व आदिवासी समाज *प्रदेश अध्यक्ष ( युवा प्रभाग ) सुभाष सिंह परते * ने बाबा गुरुघासी जी के अपमान को निंदनीय मानवता को कलंकित करने वाला राष्ट्रद्रोही अपमान कहा है परम् पूज्यनीय गुरु घासीदास जी प्रदेश के कण कण मे समाहित है उन्होंने प्रेस मिडिया सम्बोधन मे अराजक तत्वों को छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिये हानिकारक बताया है *छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश दिवाकर * ने अपने प्रेस उद्बोधन मे बाबा गुरुदास जी के अपमान भरे कृत्य को अश्विकार्य सम्पूर्ण मानव जगत सहित सतनामी समाज की आत्मा पर सीधा प्रहार कहा है उन्होंने आरोपी के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का अपराध क़ायम करने कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुये प्रदेश सरकार शासन प्रशासन को तल्ख़ चेतावनी देते हुये ऐसी घटना की रोकथाम करने एवं ऐसा दुस्साहसपूर्ण घटना की पुनरावृति कभी ना हो अन्यथा सतनामी समाज इसका उग्रता से जवाब देगा कहकर राज्य सरकार प्रशासन को आगाह किया है *सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के प्रदेश सचिव आयुष सिंह राज ने* प्रदेश मे हो रहे लगातार घटनाओ बढ़ते हुये अपराध के प्रति कड़े शब्दों निंदा रोष प्रकट करते हुये इसके लिये प्रदेश की भाजपा सरकार को असफल एवं शासन प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली को इसके लिये मुख्य रूप मे जिम्मेदार कहा है जिसके कमजोर नेतृत्व प्रशासन संरक्षण मे ही *( पहले महानायक संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर जी का मूर्ति तोड़े जाना एवं कुछ दिन पूर्व ही छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा मूर्ति खंडित किये जाने का दुस्साहस कार्य )* एवं अब छत्तीसगढ़ प्रदेश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देश दुनिया मे मानवता के लिये पूजनीय है *मनखे मनखे एक समान* का संदेशवाहक परम् पूज्यनीय *संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी* पर की गईं अभद्र टिप्पणी सम्पूर्ण मानवता को कलंकित करने वाला प्रदेश की शांत भावनाओं को उद्वेलित करने वाला करार दिया है साथ ही ऐसे घटनाओ पर अंकुश ना होने बढ़ावा मिलने के लिये प्रदेश की लचर क़ानून व्यवस्था को प्रदेश सरकार की निंदनीय उदासीनता कहा है *आज ज्ञापन सौंपने वाले समस्त प्रमुख जनों ने* सोशल मिडिया अथवा अन्य माध्यम से प्रदेश मे अशांति फैलाने वाले, प्रेम सौहार्द बिगाड़ने वाले, धार्मिक भावना भड़काने वाले हर अराजक तत्व व्यक्तियों के खिलाफ बिना पक्ष पात के कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुये *प्रदेश पुलिस महानिदेशक * को प्रदेश के क़ानून व्यवस्था मे सुधार कर मजबूत कर ऐसे तमाम सभी अराजक तत्वों के सभी गतिविधियों पर बारीकी से निगरानी नजर रखने सहित दंडात्मक अंकुश लगाने की मांग किये है l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *