अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात सामने आई है, जिसे सुनकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए हैं। खाना बनाने के मामूली विवाद में एक युवक की चार्जर के केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी गई।
दरअसल, मामला सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खड़ादोरना का हैष जहां 24 वर्षीय अमोश लकड़ा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि, खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद अमोश की चार्जर के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक के छोटे भाई 20 वर्षीय निलेश लकड़ा और पिता रामचरण एक्का दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
वहीं हत्या को लेकर दोनों के बयान एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए आए हैं जहां निलेश का आरोप है कि पिता ने हत्या की, वहीं पिता रामचरण का कहना है कि, छोटे बेटे निलेश ने यह वारदात की है। पुलिस दोनों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या की असली गुत्थी जल्द सुलझाई जा सके। फिलहाल सीतापुर पुलिस की टीम इस वारदात को सुलझाने में जुटी हुई है। ऐसे में देखना होगा कि, आखिर हत्या की इस गुत्थी का असली राज कब तक खुल पाता है।