रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है, जिसमें 3 पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में भेजा गया है।
जारी आदेश के अनुसार, एक ASP (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), एक DSP (उप पुलिस अधीक्षक), एक TI (थाना प्रभारी) और एक आरक्षक को प्रतिनियुक्ति परACB/EOW में भेजा गया है। यह फेरबदल ACB और EOW की कार्यक्षमता और सजगता बढ़ाने के लिए किया गया है, जिससे भ्रष्टाचार और आर्थिक अपराध के खिलाफ जांच में तेजी आएगी।