रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बिहार पटना के एक दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो गए, जहां वे बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होंगे। वे सुबह 8:20 बजे रायपुर एयरपोर्ट से बिहार (पटना) के लिए रवाना होंगे और सुबह 11:35 बजे पटना के स्काउट एंड गाइड मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके अलावा, वे तारापुर विधानसभा प्रत्याशी सम्राट चौधरी के नामांकन रैली में दोपहर 12:50 बजे शामिल होंगे और दोपहर 2:15 बजे मुंगेर विधानसभा के उम्मीदवार कुमार प्रणय के नामांकन रैली में शिरकत करेंगे।बता दें कि, बिहार में दो चरणों में चुनाव है। जिसमें पहले चरण के चुनाव 6 नवंबर और दूसरे चरण के चुनाव 11 नवंबर को होने है। ऐसे में आज सीएम साय तीन अलग- अलग विधानसभा प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होंगे। विशेष विमान से शाम 6:20 बजे वे वापस रायपुर लौटेंगे।