*जोंधरा में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान में शामिल हुए भाजपा नेता : चंद्र प्रकाश सूर्या*
सीपत सतीश यादव:- ।स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोंधरा में स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन ’स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’’ के तहत आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, विशेषकर महिलाओं ने स्वास्थ्य परीक्षण व परामर्श हेतु भाग लिया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ अनिल कुमार के साथ टीम द्वारा सामान्य स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच के साथ-साथ महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं की जांच एवं उपचार किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व संबंधी परामर्श तथा किशोरी बालिकाओं को एनीमिया रोकथाम हेतु आयरन एवं फोलिक एसिड की जानकारी दी गई। शिविर में भाजपा नेता जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा चंद्र प्रकाश सूर्या ने ग्रामीणों को कहा आप लोगो ने अधिक से अधिक शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ लिए स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा लोगों को संतुलित आहार, स्वच्छता, समय पर टीकाकरण एवं नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर जानकारी दी। साथ ही नारी के स्वस्थ रहने से पूरे परिवार के सशक्त होने का संदेश भी दिया गया। इस मौके पर ग्राम वासियों ने इस पहल का स्वागत किया और शिविर को अत्यंत लाभकारी बताया। सूर्या ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुखिया श्री विष्णु देव साय जी के मनसा के अनुरूप शासन प्रशासन हमारी माताओ बहनो को स्वस्थ बनाने के लिए अग्रणी भूमिका निभा रही है शासन की अनेक योजनाएं स्वास्थ्य के द्वारा संचालित हो रही है, प्रधानमंत्री जी की आयुष्मान भारत योजना मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना, मिशन इंद्रधनुष, आदि योजनाएं संचालित है महिलाओं के लिए जननी शिशु सुरक्षा योजना, सुरक्षित मातृत्व अभियान शामिल है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जीएसटी रिफॉर्म करके भी दुर्लभ बीमारी की दवाएं, कैंसर की दवाएं, जीवन बीमा, पर 0% टैक्स फ्री कर दिया, जीएसटी रिफॉर्म होने से घरेलू आवश्यकताओं के सामान का रेट कम हुआ है, जिसका लाभ आम जनता को मिलेगा,
शिविर में चंद्रप्रकाश सूर्या भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष तथा सभापति प्रतिनिधि, बीएमओ अनिल कुमार, राधा खिलावन पटेल ने भी सभी को स्वास्थ्य शिविर से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी, जिला सभापति प्रतिनिधि,खिलावन पटेल, नरेंद्र नायक जनपद सदस्य, सरपंच समारु केवट, रामनिवास साहू, हेमलाल जगत,विकास तिवारी, उदित साहू,भगवान सिंह मरावी, दिनेश तिवारी, मनोज केवट, खिलावन श्रीवास, विनोद यादव, सनत पटेल, मनोज साहू, चांदराम पटेल, जनक राम पटेल, ग्राम वासियों के साथ मितानिन तथा भारी संख्या में महिलाएं उपस्थिति रही।