जरहाभाटा माँ दुर्गोत्सव समिति ने माँ दुर्गा कि पूजा, अर्चना, आरती कर शहर, देश, प्रदेश के लिए मंगल कामना की
बिलासपुर
जरहाभाटा माँ दुर्गोत्सव समिति ने माँ दुर्गा कि पूजा, अर्चना, आरती कर शहर, देश, प्रदेश के लिए मंगल कामना किया।
विनय रात्रे कि अध्यक्षता में पूरे विधि विधान से प्रतिमा स्थापितकर मां नियमित रूप से पूजा अर्चना किया जा रहा है।
जगदम्बे के आरती पूजा में अध्यक्ष विनय रात्रे, पूर्व पार्षद – पूर्व एल्डरमैन काशी रात्रे, कांता प्रसाद रात्रे, राज कुमार बाटवे, रमेश रात्रे, कलेश्वर सूर्यवंशी, अजय रात्रे, रोहन रात्रे के साथ साथ बड़ी संख्या में जरहाभाटा माँ दुर्गोत्सव समिति के सभी सदस्य, कार्यकर्ता, वार्ड वासी एवं भक्तगण उपस्थित थे!